पृष्ठ

सोमवार, 23 नवंबर 2015

सेब के फायदे (लाभ) Apple fruit Eating benefits in hindi

सेब के फायदे (लाभ) Apple fruit Eating benefits in hindi

सेब (वैज्ञानिक नाम Malus domestica) सेब एक फल है। रंग लाल या हरा होता है, परिवार के लिए सबसे स्वास्थ्यवर्धक एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता होती है, एक पर्णपाती वृक्ष है। इसका मुख्यतः जन्म स्थान मध्य एशिया है। दुनिया भर में बहुत ज्यादा डिमांड होने से अब लगभग सभी देशो में खेती की जाती है

आपने वो कहावत तो सुनी होगी, ‘An Apple a Day, Keeps the Doctor Away’’. अगर आप रोज एक सेब नियमित रूप से खाएँगे, तो आपके पास कोई भी बीमारी भटकेगी भी नही. जिन्हे लगता है की वो मोटे हो रहे है, वो भी सेब खा सकते है, क्यूकी सेब ज़ीरो कॅलरी होती है. आइए जानते है Apple बेनिफिट्स और बनाते है स्वस्थ को बेहतर.

सेब फल शरीर को मजबूती प्रदान करता है, जिससे आपकी बॉडी का स्टॅमिना बढ़ता है. apple में पटासीयम, कॅल्षियम, फॉस्फरस, मॅग्नीज़ियम, आइरन, कॉपर, और ज़िंक होता है. जो की त्वचा की रंगत निखरता है.

सेब शरीर के ग्लूकोस मात्रा को सामानया करता है, जिससे मधुमेह के रोगियो को बहुत फायदा  होता है.

Benefits of Apple

एनीमिया:

एप्पल में आइरन बहुत ज़्यादा मात्रा में पाए जाते है. अगर आप दिन में  2 से 3 आपल खाते हो तो यह पूरे दिन की आइरन की कमी को दूर कर देता है. अनेमिया जैसी बीमारी के लिए सेब एक बहुत अक्चा सल्यूशन है.

कॅन्सर:

आपल में  क्वरसिटिन पाया जाता है, जिससे कॅन्सर होने का ख़तरा बहुत कम हो जाता है. रोजाना आपल खाने वेल लोगो को कॅन्सर नही होता और वो लोग स्वस्थ रहते है.

मधुमेहा से बचाए:

जिन लोगो को मधुमेहा की प्राब्लम होती है, उन्हे सेब का उपयोग करना चाहिए. आपल में पाए जाने वाला पेकटिन जो की ग्लूकोनिक आसिड की कमी शरीर मई पूरी करता है और इंसुलिन के उपयोग को कम करता है.

कोलेस्टरॉल:

आपल मई घुलन शील फिबेर पाया जाता है, जो कोलेस्टरॉल को कम करता है और आपको स्वस्थ रखता है.

दस्त और कब्ज:

छ्होटे बाकचो मई अक्सर दस्त और कब्ज की प्राब्लम पाई जाती है. ऐसे समय मई आपल खिलाने से आराम मिलता है और दस्त नही होती है.

वजन को नियंत्रित करे:

कई स्वस्थ समस्या की वजह मोटापा माना जाता है. जेसे हार्ट रोग, उक्छ रक्त छाप, मधुमेहा जेसी बीमारिया ज़्यादा वजन के कारण ही होती है. आपल खाने से इन्न सब बीमारियो से छुटकारा मिलता ही है और साथ ही यह मोटापा भी कम करता है.

लिवर को मजबूत करे:

आजकल लोगो को लिवर बहुत कमजोर होता है. लिवर को मजबूत रखने के लिए रोज़ 1 आपल खाना चाहिए क्यूकी आक्ची मात्रा मई आंटी-ओक्षिदंत पाए जाते है.

एनर्जी बढ़ाए:

सेब उर्जा का एक बहुत अक्चा सोर्स है चुकी यह फैफ़ाडो के लिए ऑक्सिजन की आपूर्ति मई मदद करता है. इसलिए, आपको वर्क आउट करने से पहले कुछ सेब खाने की सलाह दी जाती है. यह आपकी क्षमता को बढ़ता है और उर्जा के लेवेल मई व्राद्धि करता है.

त्वचा सुंदर और मुलायम

इसके स्वस्थ के लिए तो लाभ है ही परंतु ये आपकी त्वचा को निखारने का भी काम करता है. इसको खाने से आपके चेहरे के धब्बे दूर हो जाते है. सेब के जेल्ली को फेस पर लगाने से आपकी त्वचा सुंदर और मुलायम बन जाती है. तो आज ही से आपल का नियमित रूप से सेवन करे और स्वस्थ रहे.

शरीर की चर्बी * कम करने के BEST उपाय vajan kam karne ke tarike how Lose fat stomach

शरीर की चर्बी * कम करने के BEST उपाय vajan kam karne ke tarike how Lose fat stomach

वजन बढ़ने के साथ ही कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें शुरू हो जाती हैं। मोटापा कम करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है अपनी जीवनशैली में खास बदलाव की। स्वस्थ खानपान और नियमित व्यायाम के जरिए आप बढ़ते वजन पर काबू पा सकते हैं। ज्यादा कर्बोहायड्रेट वाली वस्तुओं का परहेज करें।शकर,आलू,और चावल में अधिक कार्बोहाईड्रेट होता है। ये चर्बी बढाते हैं।सावधानी बरतें। सुबह आधा घंटे तेज चाल से घूमने जाएं। वजन घटाने का सर्वोत्तम तरीका है।

1)  चर्बी घटाने के लिये व्यायाम बेहद आवश्यक उपाय है।एरोबिक कसरतें लाभप्रद होती हैं। आलसी जीवन शैली से मोटापा बढता है। अत: सक्रियता बहुत जरूरी है।

2) शहद मोटापा निवारण के लिये अति महत्वपूर्ण पदार्थ है। एक चम्मच शहद आधा चम्मच नींबू का रस गरम जल में मिलाकर लेते रहने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी नष्ट होती है। यह दिन में ३ बार लेना कर्तव्य है।

3)  पत्ता गोभी(बंद गोभी) में चर्बी घटाने के तत्व होते हैं। इससे शरीर का मेटाबोलिस्म ताकतवर बनता है। फ़लत: ज्यादा केलोरी का दहन होता है।  इस प्रक्रिया में चर्बी समाप्त होकर मोटापा निवारण में मदद मिलती है।

4)  पुदीना में मोटापा विरोधी तत्व पाये जाते हैं। पुदीना रस एक चम्मच २ चम्मच शहद में मिलाकर लेते रहने से  उपकार होता है।

5)  सुबह उठते ही २५० ग्राम टमाटर का रस २-३ महीने तक पीने से  शरीर की वसा  में कमी होती है।

6) गाजर का रस मोटापा कम करने में उपयोगी है। करीब ३०० ग्राम गाजर का रस दिन में किसी भी समय लेवें।

7) एक अध्ययन का निष्कर्ष आया है कि वाटर थिरेपी मोटापा की समस्या हल करने में कारगर सिद्ध हुई है। सुबह उठने के बाद प्रत्येक घंटे के फ़ासले पर २ गिलास पानी पीते रहें। इस प्रकार दिन भर में कम से कम २० गिलास पानी पीयें। इससे विजातीय पदार्थ शरीर से बाहर निकलेंगे और चयापचय प्रक्रिया(मेटाबोलिस्म) तेज होकर ज्यादा केलोरी का दहन होगा ,और शरीर की चर्बी कम होगी। अगर २  गिलास के बजाये ३ गिलास पानी प्रति घंटे पीयें तो और भी तेजी से मोटापा निवारण होगा।

8)  रोज पोन किलो फ़ल और सब्जी का उपयोग करें।

9) अधिक वसा युक्त भोजन पदार्थ से परहेज करें। तली गली चीजें इस्तेमाल करने से चर्बी बढती है। वनस्पति घी हानिकारक है।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...