पृष्ठ

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015

वेबसाइट क्या होती है.. क्या लाभ हो सकते हे What is website

वेबसाइट क्या होती है.. क्या लाभ हो सकते हे What is website

दोस्तों आज का जमाना ऑनलाइन इंटरनेट कंप्यूटर का जमाना हे और आने बाला समय और तेज़ी से इंटरनेट पे आधारित होगा...हर उम्र के बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक बस हर कोई इंटरनेट पे हे, ताज़ा जानकारी के हिसाब से लाखो लोग हर दिन वेबसाइट से जुड़ रहें हैं


कारण जानकारी तुरंत मिल जाती हे घर बैठे अगर आपके वेबसाइट हे तो उससे इंटरनेट से लिंक करना होगा जैसे गूगल पे आती हे या नहीं क्योकि गूगल वेबसाइट ही १ सेकंड में केवल इंडिया से १ लाख से भी अधिक सर्च होता हे 1/sec.

इंटरनेट पर ढूंढ़े तो आप पाएँगे हर विषय पर ढेरों वेबसाइट्स उपलब्ध हैं.
कभी आपने सोचा इतनी सारी वेबसाइट इंटरनेट पे क्यों हैं - क्यों लोग अपना पैसा लगाकर वेबसाइट बनाकर जो जानकारी दे रहें हे ऐसे लोगो को क्या फायदा जो सभी तक फ्री में जानकारी भेज रहें हैं ! 

तो मेरे प्यारे मित्रो ये बात ध्यान से समझ लो भारत क्या विश्व में ऐसा कोई नहीं जो फ्री में अपना समय बर्बाद करके आपके सर्च के हिसाब से जानकारी दे

 अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गूगल फेसबुक वेबसाइट के मालिको से मिले तो एक न्यूज़ चैनल में बताया गया था, फेसबुक वेबसाइट की एक दिन की कमाई 160 करोड़ रूपए है, और सबसे बाड़ी बात सबसे ज्यादा ट्रैफिक भी फेसबुक को भारत देश से मिलता है ! बरना मार्क और गूगल बाले भारत देश को इतनी एहमित न देते 

क्यों टेलीकॉम कंपनीया दिन ब दिन इंटरनेट प्लान महंगा कर रहीं है - सब को पता है आप लोग इंटरनेट के आदी हो गए है फायदा उठा लो क्योकि समय इस पावर जो आज हो सकता है बो कल हो न हो सकता नहीं क्योकि कॉम्पिटिशन इतना है सो भाईयो आप भी समय का फायदा क्यों नहीं उठाते?..अब देश को भी समझ आगया की इंटरनेट में दम है तभी लोगो को डिजिटल होने के लिए बोला जा रहा है....इंटरनेट पे ट्रैफिक बहुत है कमाई का अपार साधान 0 से लेकर करोडो तक!

जरुरी नहीं आप पढ़े लिखें हो...जरूरी नहीं आपकी एज(उम्र) कोई भी हो....जरूरी नहीं के आप लड़के हैं या लड़की हां जरुरी हे तो एक जो जानकारी आप दे रहें हैं ! वह ज्ञान देने लायक हे की नहीं अगर आप बिना ज्ञान की जानकारी देंगे तो पब्लिक आपको नहीं देखना चाहेगी आपका ट्रैफिक काम हो जायेगा और कमाई भी नहीं होगी तो आपको जो जानकारी देना हे बाह आपके बिजनेस से रिलेटेड हो या ज्ञान पुर्बक हो तो आपका व्यवसाय जरूर बढ़ेगा आपकी कमाई होगी
78information78.blogspot.com
LIKE THIS PAGE-सूर्य सूर्य सूर्य सूर्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें



LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...