घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
आज के इस महंगाई के दौर में हर कोई एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहता और इसके लिए
लोग जॉब के साथ साथ ऑनलाइन भी पैसा कमाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं इसी को ध्यान
में रखते हुए में ये पोस्ट लिख रहा हूँ | इस पोस्ट में जो तरीके में आपको बताऊंगा उन
तरीको से आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों ही तरीको से पैसा कम सकते है जैसे की और
लोग कमा रहे हैं इनमे से सभी तरीके आजमाए हुए और सुरक्षित हैं और सबसे अच्छी बात
ये है की इसमें कमाई की कोई लिमिट नहीं है और आप अपनी मर्जी के स्वयं मालिक होंगे
अपनी इच्छा से अपना काम करने का समय सुनश्चित करेंगे कुल मिला कर आप अपने बॉस खुद
ही होंगे, तो चलिए में आपको बताता हूँ की वो कौन से तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे ही
इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
मैं समझ सकता हूँ आप मे से कुछ लोगो को शायद विश्वाश नही हो रहा होगा की घर
बैठे सचमुच पैसे कमाए जा सकते हैं पर यकीन मानिये ये लेख पढ़ने के बाद आप मे एक
नयी उर्जा का प्रसार होगा और आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बताए हुए तरीक़ो मे से
कोई एक तरीका अवश्य ही चुनेंगे|
शुरू करने से पहले मे आपको एक सलाह देना
चाहूँगा की आप किसी तरह के Scam मे ना फसे मुझे पूरा विश्वाश है की आपने
ऑनलाइन बहुत से Advertisement देखे होंगे जैसे की “Mom earns $5000 per month“,
“Google Pays me “$444 per hour” या फिर जल्दी पैसा कमाने के shortcuts या fill survey forms online to earn money ऐसा करके पर क्या ये तरीके सचमुच कारगर है?? पर मेरा अनुभव
इन बातो को लेके अच्छा नही रहा मेरे friend circle मे कई ऐसे लोग है जिन्होने ये method try करे और आज तक
अपने पैसो के लिए इंतजार कर रहे हैं | उन्होने जो registration के लिए पैसे दिए थे वो तो गये ही साथ ही उनकी
कई घंटो की मेहनत पर भी पानी फिर गया अगर आपको इस तरह का कोई लालच दे तो फसे नही
उसकी अच्छे से जाँच पड़ताल करे उस कंपनी के reviews चेक करे और सबसे अच्छा होगा अगर आपका कोई जानने वाला
इन तरीक़ो से पैसे कमा चुका है तभी अपना पैसा निवेश करे अन्यथा नही | मेरा आपको
डराने का कोई मकसद नही था मे बस आपको जागरूक करना चाहता हूँ पर हाँ जो तरीके नीचे
अब मे आपको बताऊंगा वो 100% सुरक्षित हैं और ये सभी बड़े Brands हैं|
में जो तरीके आपके साथ share करने जा रहा
हूँ उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपकी अपनी Website या Blog ये तरीके केवल तभी काम करेंगे जब आपके पास
अपनी खुद की वेबसाइट हो अगर आपके पास अपनी वेबसाइट नही है तो आप इन तरीको से पैसे
नही कम सकते हैं अगर आप जानना चाहत हैं की वेबसाइट कैसे बनाए तो ये पोस्ट पढ़े: How
to Make a Website or Blog to Earn Money Online in Hindi?

1.
Google Adsense
Google Adsense पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर और सुरक्षित
माध्यम है जैसे की हम सभी जानते हैं की Google पूरी दुनिया में कितना विख्यात है तो Google से किसी भी
तरह की धोखा धड़ी का सवाल ही पैदा नही होता है | पहले गूगले भारत में पॉपुलर नही था पर पिछले
कुछ वर्षो में इसका प्रचलन बहुत अधिक बढ़ा है और कुछ Bloggers तो इससे
प्रतिमाह लाखो रुपये कमाते हैं उनमे से कुछ प्रसीध ब्लॉगगेर हैं (ब्लॉगगेर्स
नामे लिस्ट विद अर्निंग) | अब आप जानना चाएंगे की ये काम कैसे करता है
और कैसे पे करता है और भी बहुत सारे सवाल आपके मान में होंगे तो ये बहुत ही आसान
है आपको Google Adsense में अप्लाइ करना होगा और Google Ads का कोड अपनी
वेबसाइट पे लगाना होगा| अधिक जानकारी क लिए पढ़े – “Google
Adsense Account के लिए कैसे अप्लाइ करें“|
2.
Affiliate Marketing
अगर आपके पास वस्तुए/सामान बेचने की कला है
तो Affiliate Marketing आपके लिए एक अछा option है | एक Affiliate Markeer वह होता है जो
किसी वास्तु को उसके द्वारा बेचे जाने पर कमीशन प्राप्त करता है | आप किसी भी Affiliate प्रोग्राम से
जुड़ सकते हैं और प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट की द्वारा बेच सकते हैं और खूब कमीशन
कमा सकते हैं जितनी ज्यादा सेल उतना ज्यादा कमीशन में यहाँ कुछ प्रसिद्ध Affiliate Sites के नाम बता
रहा हूँ यहाँ आप मुफ्त में अपना खाता बना सकते हैं और घर बैठे पैसे कमाना सुरु कर
सकते हैं | ClickBank.com, FlipKart, AmaZon आदि अगर आप Affiliate मे नये है और इसके बारे मे और जानना चाहते
हैं तो ये पोस्ट पढ़े “Affiliate Market से कैसे पैसा कमाए” और ये भी पढ़े
“List of Best Affiliate Marketing Site”.
(नोट: Affiliate
Marketing तभी कारगर
साबित होगा जब आपकी वेबसाइट पर ट्रॅफिक (यूज़र) अधिक होंगे यदि आपकी वेबसाइट नयी
है और ट्रॅफिक कम है तो आपके लिए Google Adsense ही बेहतर विकल्प है)
जानिए कैसे प्राप्त करे 1000 विज़िटर नयी
वेबसाइट ओर ब्लॉग के लिए
3.
InfoLinks
शायद आपने इसके बारे मे सुना हो ये भी Google Adsense की तरह ही
कार्य करता है इसमे आप चाहे तो वेबसाइट के Content को भी इन्फो लिंक्स से hyperlink कर सकते हैं| InfoLinks से जुड़ने
संबंधी जानकारी के लिए अभी click करे “Sign Up for
InfoLinks”
4.
Freelancing for Professionals
फ्रीलॅन्सिंग भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्षन है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए | यदि आप एक
डिज़ाइनर, डेवेलोपमेर ओर प्रोफेशनल है और जानते हैं की अपने क्लिंत्स को कैसे खुश और
सॅटिस्फाइ किया जाता है तो आप जुड़ सकते हैं किसी भी फ्रीलॅन्सिंग साइट से Elance & Odesk बहुत ही
प्रचलित नाम है और इन साइट्स पर अपनी इच्छा के अनुसार काम प्राप्त कर सकते हैं “जानिए कैसे Business प्राप्त करे Freelacing Sites से”
5.
Paid Writing
यदि आपकी लिखने मे दिलचस्पी है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है Ghar Baithe Paisa Kamane Ka का क्यूंकी बहुत सारी वेबसाइट ऐसी भी है जो अपना Content बाहर से
लिखवाते हैं या आप कुछ बड़ी साइट्स के लिए भी लिख सकते हैं और वो जब भी आपका लेख
पढ़ा जाएगा उसपे आपको कुछ पैसे मिलेंगे या फिर आप जैसे मैने उपर कहा है आप Freelancing साइट्स से भी content writing का वर्क
प्राप्त कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |
6.
Advertising on Website or Blog
Advertising भी एक अच्छा विकल्प है यदि आपकी वेबसाइट popular है तो आप उसपे
Banner Ads बेच सकते हैं | उसके लिए आपको
Advertiser से संपर्क
करना होगा और उन्हे बताना होगा अपनी वेबसाइट के बारे मे और उन्हे कैसे आपकी
वेबसाइट फायदा पहुँचा सकती है यदि आप ये सोच रहे हैं की Advertiser खुद आपको contact करेंगे तो भाई
साहब वो बहुत ही rare केस मे होता है अगर आप lucky हुए तो आपके साथ ऐसा हो सकता हे वरना इन्तजार
करे की वो आपको contact करे या आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पे गूगल
एड्स भी लगा सकते हैं इसके बारे में पहले ही ऊपर लिख चूका हूँ |
7.
YouTube Videos
यदि आप वीडियो बनाने मे Expert है या आप अच्छी वीडियो बना सकते हैं तो आप
इसे YouTube पे आपलोआड करके इससे भी पैसे कमा सकते हैं |
और अंत मे यही सलाह देना चाहूँगा की आप किसी
तरह के Fraud Advertisement मे ना फसे जैसे की “Mom earns $5000 per month”, “Google Pays me
“$444 per hour” इससे बेहतर होगा की आप बताए हुए तरीक़ो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी
एक्तरित करे और फिर कमना शुरू करे और हा मे भी आपके लिए इस तरह के और लेख लिखता
रहूँगा तो हमसे जुड़े रहने के लिए “Subscribe” करे या हमसे Social
Networking sites pe जुड़े FaceBook,
Twitter & Google+.
बोनस टिप्स: बताए हुए सभी तरीके कारगर है और आज़माए हुए
है इनका फायदा लेने के लिए आपको सब्र और मेहनत की ज़रूरत है क्यूंकी बिना मेहनत के
तो कुछ मिलता नही है ना और अगर मिलता है तो बॉस वो धोखा ही होगा तो धोखे से बचो और ये Smart Way try करो और Online Earn करो |
और हां दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई या कोई सवाल मन मे हो तो उसे ज़रूर
पूछ सकते है ये कॉमेंट बॉक्स ऐसे ही थोड़ी बनाया है और आपके सुझवो का भी इंतजार रहेगा |
LIKE THIS PAGE-सूर्य सूर्य सूर्य सूर्य
LIKE THIS PAGE-सूर्य सूर्य सूर्य सूर्य
Google की इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले 15 कठिन.
गूगल ऐडसेंस ऐसे जानकारी जो हिला देगीआपको Google Ad
- पैन कार्ड क्या है इसमें छिपी जानकारी My Pan card s...
- डेंगू बुखार का इलाज
- आइये जानते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें