फेसबुक पेज कैसे बनाये ?
अगर आप फेसबुक यूजर है, तो आपने आधिकतर फेसबुक पेज देखे होंगे । कभी-कभी आपके मन में भी विचार आता होगा, कि फेसबुक पेज कैसे बनाये तो अब इंतजार खत्म क्योकि ‘कितना सीखा’ पेज कि यह पोस्ट पढकर और ऊपर दिया गया वीडियो देखकर आप चुटकियो में फेसबुक पेज तैयार कर लेगे और कहेगे कि यह मेरा पेज है । बस आपको नीचे दिए गए आसान स्टैप को करना है अगर समझ न आये तो ऊपर दिया गया वीडियो देखे ।
फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके पास एक फेसबुक खाता होना चाहिये, अगर आपके पास फेसबुक खाता नहीं है तो आप यहाँ पर क्लिक करके बना ले ।
फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाये और अपना सही ई-मेल पता या मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर लाग इन कर ले ।
अब आप यहाँ पर क्लिक कीजिये एक नया पेज खुलेगा । यहाँ पर 6 आप्सन होते है इनमे से किसी एक आप्शन पर क्लिक करके अपने पेज कि कैटगिरी चुने और नीचे आप अपने पेज का नाम टाइप कर Get Started गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करे । इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है, उसमे चार स्टैप होते है आप चाहे तो skip स्किप बटन पर क्लिक करके चोरों स्टैप को छोड़ भी सकते है ।
पहला स्टैप - अबाउट About (बारे में ) पहले स्टैप में जिस बिषय पर आपने पेज बनाया है वह टाईप कर दीजिए उसके नीचे अगर आपकी कोई वेवसाईट या कोई ब्लॉग है तो उसका URL यू आर ल टाईप कर दीजिए और नीचे अपने फेसबुक पेज का जो आप कस्टम URL यू आर ल टाईप कर दीजिए जो अभी तक किसी ने न लिया हो और Save Info सेव इन्फो बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
दूसरा स्टैप – दूसरे स्टैप में पेज का प्रोफाइल फोटो अपलोड करनी है तो आप Uplode From Computerअपलोड फ्रॉम कंप्यूटर बटन पर क्लिक करके अपने पेज का प्रोफाइल फोटो सेट कर दीजिए ।
तीसरा स्टैप – तीसरा स्टैप बिलकुल आसान है तीसरे स्टैप का आप्सन है Add to Favourites एडड टू फैवरेट, नीचे दी गई बटन Add to Favourites बटन पर क्लिक करके आप अपने पेज को Favourates Menu में एडड हो जायेगा और फिर Next नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिये और आपके सामने चौथा स्टैप खुलेगा ।
चौथा स्टैप – चौथा स्टैप है Reach More People या यू कहे कि बहुत से लोगो के पास जल्दी से इस पेज को पहुचाने का तरीका इसके लिए फेसबुक को रुपये देने होगे अगर आप चाहते है तो आप Add Payment Method पर क्लिक करके आगे बढे और अपने डेविड या क्रेडिट कार्ड से बिल पे करे और अगर आप यह नहीं करना चाहते तो Skip स्किप बटन पर क्लिक करे और चोथे स्टैप को छोड़ दे ।
अब आपको फेसबुक कुछ नोटिफिकेशन दिखता है जैसे – पहला है Getting Around को Next और दूसरी नोटिफिकेशन को like करने से आपका स्वयं का एक Like लाईक हो जायेगा और तीसरा नोटिफिकेशन है The Most Important Things को Next नेक्स्ट करना है ।
अब आपका पेज बन गया है , नये पोस्ट कि जानकारी पाने के लिए आप हमारे पेज को लाईक करे-
हमसे फेसबुक पर जुडने के लिए यहाँ www.facebook.com/सूर्य पर क्लिक करे और पेज खुलने पर Like लाईक बटन पर क्लिक करे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें