पृष्ठ

शुक्रवार, 20 नवंबर 2015

पैन कार्ड क्या है इसमें छिपी जानकारी My Pan card secrets Tips

पैन कार्ड क्या है इसमें छिपी जानकारी My Pan card secrets Tipsकहां-कहां है पैन कार्ड जरूरी

पैन कार्ड की मदद से आपको विभिन्न वित्तीय लेन-देन में आसानी होती है। इसकी मदद से आप बैंक खाता और डीमैट खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के लिए भी यह जरूरी होता है। दरअसल, पैन कार्ड टैक्सेबल सैलरी के साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी जरूरी है।
चूंकि पैन कार्ड पर नाम और फोटोग्राफ होते हैं, ऐसे में यह आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी काम करता है। भले ही आपका पता बदलता रहे, लेकिन पैन नंबर नहीं बदलता।
ऊंची दर पर टैक्स डिडक्शन से बचने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। दरअसल, जब आप 50 हजार रुपए से अधिक राशि की एफडी शुरू करते हैं,तो पैन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होती है। पैन के अभाव में ऊंची दर पर आपका टीडीएस काट लिया जाएगा।

डिपार्टमेंट तय करता है नंबर

इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं। यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है। ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है। यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है।

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है। यह पैन कार्डधारी का स्टेटस बताता है। इसमें-
यह हो सकता है चौथा डिजिट...
P-
एकल व्यक्ति
F-
फर्म
C-
कंपनी
A- AOP (
एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T-
ट्रस्ट
H- HUF (
हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
B- BOI (
बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L-
लोकल
J-
आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G-
गवर्नमेंट के लिए होता है

सरनेम के पहले अक्षर से बना पांचवां डिजिट
पैन कार्ड नंबर का पांचवां डिजिट भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है। यह डिजिट पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।
इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें



LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...