कहतें हैं.… शराब (दारू) पीने की आदत या बीमारी सबसे गंदी
बीमारी है शराब की लत एक चतुर और शक्तिशाली व्यक्ति को बेहद कमजोर बना देती
है. जिसे पड़ जाती है आसानी से नहीं छुटती इसे
बीमारी नही कहा जा सकता है क्यूकी लोगो के लिए यह एक नशा है - पर ये नशा बहुत ही
घातक हे जिसके फायदे कम और नुकसान बहुत है शराब पीने से स्ट्रोक का ख़तरा होता है, बुढ़ापा या मोटापाहोता है शराब पीने से साथ ही लिवर की बीमारी नही होती है. यानी की
आपका स्वस्थ अच्छा हो जाता है.पर अगर आप ठान ले की Alcohol नहीं पीना हे
और ना किसी को पीने देना हे तो कुछ ही दिनों में
इलाज सम्भब हे आएये जाने कुछ बेस्ट टिप्स जो निश्चित रूप से हेल्पफुल हैं -
- जूस
पिये 15 दिन तक ताज़ा जूस पीयेंगे तो धीरे धीरे आप आल्कोहॉल को भूल जाएगे. जूस
पीने से शराब पीने की इक्छा कम होगी और आप खुद ही शराब को छोड़ देगे
- सेब
का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि आदत छुट जाती
है! यदि उबले हुए सेबों को दिन में तीन बार खिलाया जाए, तो कुछ ही दिनों में शराब पीने कि लत छुट जाती
है!
- अपने
आप को बिजी (बयस्त )रखें क्योकि जब कोई फ्री होता हे तो गलत लोगो के थोड़े भी
संपर्क में आया और दारू पीना देखा तो खुद भी आदत पाल लेता हे
- होम्योपेथी
में सेलेनियम-30 एक
ऐसी दवा है, जिसके
कुछ दिनों का सेवन करने के बाद शराब पीने वाले को शराब खराब लगने लगती है! एक
दिन में तीन बार सेवन कि गई पहले दिन कि खुराकें ही आश्चर्यजनक लाभ पहुंचाती
है और शराब पीने कि इच्छा समाप्त हो जाती है! पूरा लाभ पाने के लिए कुछ दिनों
तक नियमित सेवन कराएं!
- 500 ग्राम
नई देशी अजवाइन
को पीसकर उसे 7 लीटर
पानी में दो दिन के लिए भिगो दें! फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए!
ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें! शराब
कि तलब लगने पर 5 चम्मच कि मात्रा में पीते रहने से भी शराब पीने कि आदत छुट जाती है!
करेला आपको शराब की आदत से छुटकारा दिलाने मे सहायक होता है. इससे आपकी खराब
किड्नी भी ठीक हो जाती है. रोज़ करेले का जूस पिए और देखिए ये आपके शरीर के लिए
कितने फयदेमंद है.
शराब की आदत छुड़ाने के लिए खजूर सबसे अधिक पुराना और लोकप्रिया घरेलू नुस्ख़ा
है. यदि आप शराब नही छोड़ पा रहे है तो इसकी सहयता से आप तुरंत ही इससे छोड़ देगे.
इसका सेवन ज़रूर करे और अपनी आदत से मुक्त हो जाए.
शराब छुड़ाने में एक दवा ऐकेम्प्रोसेट ईजाद हुई है! इसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने इस्तिमाल किया है और बेहतर परिणाम मिले हैं! इस दवा को फ्रांस में लें स्थित 'लिफा एस.ए कम्पनी ने बनाया है! फिलहाल ये दवा एशिया, यूरोप, दक्षिणी अमेरिका आदि के देशों में आसानी से उपलब्ध है!

Very useful post. Give up alcohol addiction naturally and safely with the use of herbal remedies.
जवाब देंहटाएं